PAK को पीटकर इस खिलाड़ी के हौसले बुलंद, मध्य प्रदेश के छोटे से गांव से आकर क्रिकेट में मचाया धमाल

PAK को पीटकर इस खिलाड़ी के हौसले बुलंद, मध्य प्रदेश के छोटे से गांव से आकर क्रिकेट में मचाया धमाल

महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भारत की क्रांति गौड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। क्रांति ने पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और मैच में 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दमदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। अब पाकिस्तान को पीटने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं।

परिवार के लिए गर्व का क्षण: क्रांति गौड़

क्रांति गौड़ ने मैच के बाद कहा कि मेरा भारत के लिए डेब्यू भी श्रीलंका में हुआ था और आज मैं यहां मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। मैं बहुत खुश हूं। अभी गेंदबाजी कोच ने मुझे मेरी गति के बारे में कुछ नहीं कहा है। हमारा ध्यान एक समान लाइन और लेंथ बनाए रखने पर है। काफी कुछ करने की कोशिश नहीं कर रही हूं। मैं इस समय अपनी स्पीड से सहज हूं लेकिन मैं और तेज गति से गेंदबाजी करना चाहती हूं।

हरमनप्रीत कौर को स्लिप हटाने से किया था मना

क्रांति गौड़ ने कहा कि गेंद बहुत स्विंग कर रही थी। मुझे अंदर से लग रहा था कि इस ओवर में एक विकेट जरूर मिलेगा। हैरी दी (कप्तान हरमनप्रीत कौर) ने स्पीड कम होने के कारण दूसरी स्लिप हटाने को कहा लेकिन मैंने कहा कि ‘कृपया दूसरी स्लिप रख लीजिए’। पाकिस्तानी बल्लेबाज आलिया ने इसके बाद दूसरी स्लिप में ही कैच थमाया। कैच दूसरी स्लिप में गया इसलिए मुझे खुद पर बहुत भरोसा था।

सीनियर प्लेयर्स के चोटिल होने के बाद मिला था मौका

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ ने कम समय में ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले साल वह महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की नेट गेंदबाज थीं। फिर सीनियर गेंदबाज रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकर की चोट उनके लिए वरदान साबित हुई। उन्हें नेशनल टीम में मौका मिल गया और उसका भरपूर फायदा उठाया। क्रांति ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे और उसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बनी हुई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *