केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है. ये केरल के विकास का वर्ष होगा: PM

केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है. ये केरल के विकास का वर्ष होगा: PM

New Delhi: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान की तारीख (19 अप्रैल) नजदीक आता देख बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस क्रम में पीएम मोदी आज केरल के पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका ये जनसमर्थन और प्रेम देख कर मैं विश्वास से कह सकता हूं केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है. ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा, ये नववर्ष नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा. अब केरल संसद में अपनी मजबूत आवाज भेजेगा. इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है. भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है. आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है. अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा. और यही मोदी की गारंटी है.


विडियों समाचार