‘ये आतंकी हमला है’, ट्रंप ने कहा- हमलावर को बड़ी कीमत चुकानी होगी
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आवास से महज कुछ दूरी पर गोलीबारी हुई। यह घटना स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर 2.30 बजे के करीब हुई।
दरअसल, व्हाइट हाउस के पास सड़कों पर हुई इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो नेशनलगार्ड शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है।
गोलीबारी की घटना को ट्रंप ने बताया आतंकी हमला
व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के सदस्यों पर गोलीबारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमला ‘आतंकवाद का कृत्य’ था। वॉशिंगटन में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के साथ हुई गोलीबारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने शहर में 500 और नेशनल गार्ड मेंबर्स को भेजने का ऑर्डर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के राज में अफगानिस्तान से अमेरिका में घुसे हर एक एलियन की फिर से जांच की जाएगी। शनल गार्ड मेंबर्स पर गोली चलने की घटना पर ट्रंप ने कहा कि DHS को यकीन है कि संदिग्ध 2021 में अफ़गानिस्तान से अमेरिका में घुसा था।
