16 टेस्ट मैच खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने किया टीम छोड़ने का फैसला, बोर्ड से मांगी NOC
भारत के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी आगामी घरेलू सीजन से पहले आंध्रा टीम का साथ छोड़ सकते हैं। आगामी डोमेस्टिक सीजन में वह नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हनुमा विहारी ने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) से आगामी सत्र से पहले एनओसी की मांग की है। आपको बता दें कि विहारी हाल ही में आंध्रा प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे और वहां उन्होंने अपनी टीम अमरावती रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था।
त्रिपुरा की कप्तानी कर सकते हैं हनुमा विहारी
क्रिकबज के हवाले से हनुमा विहारी ने कहा कि मैंने राज्य बदलने के बारे में सोचा है। त्रिपुरा मुझसे पिछले कुछ समय से संपर्क कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि उन्होंने आंध्रा बोर्ड से NOC की मांग की है। त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के एक अधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने हनुमा विहारी को इस सीजन के लिए अपने पेशेवर खिलाड़ी के रूप में चुनने का फैसला लिया है। उम्मीद है कि वह आगामी सीजन में टीम की कप्तानी भी करेंगे। त्रिपुरा एलीट डिवीजन में सभी फॉर्मेट (रेड बॉल और व्हाइट बॉल) में खेलेगा।
त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सदस्य तपन लोढ़ ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि हमने एसोसिएशन को कुछ नाम पेशेवर खिलाड़ियों के रूप में साइन करने के लिए सुझाए हैं। मैं नामों का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मुझे पता है कि हम विहारी को साइन कर रहे हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट में हनुमा विहारी के आंकड़े
हनुमा विहारी की बात करें तो उनके पास घरेलू क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। वह अभी तक 131 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इनमें से 44 मुकाबले उन्होंने आंध्रा के लिए खेले हैं और वहां उन्होंने 44.97 की औसत से 3013 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 20 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वहीं हैदराबाद के लिए उन्होंने 40 मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 57.38 की औसत से 3155 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। उन्होंने आंध्र प्रदेश की कप्तानी भी की, लेकिन 2024 में राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद उन्हें विवादास्पद तरीके से कप्तानी से हटा दिया गया था। विहारी ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं।
