इस फील्डर ने अटका दी सभी की सांसें, बाउंड्री पर पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच बल्लेबाज रह गया दंग

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने घर पर एक और हार का सामना करना पड़ा जो उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मिली। इस मैच में सीएसके को 4 विकेट से हार तो मिली लेकिन उनकी टीम का हिस्सा युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग के दम पर बाउंड्री लाइन के पास एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए
डेवाल्ड ब्रेविस ने तीन बार में पूरा किया कैच
सीएसके की टीम से सीजन के बीच में जुड़े डेवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बल्ले से भले ही 32 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर सभी को प्रभावित करने में कामयाब जरूर हुए हैं। पंजाब किंग्स की टीम जब सीएसके के खिलाफ मैच में 191 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो 18वें ओवर में रवींद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर शशांक सिंह ने मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, जिसे देख सभी को लगा कि ये बाउंड्री पार छह रन के लिए जाएगी, लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस गेंद की तरफ तेजी से दौड़े जिसमें उन्होंने उसे पकड़ लिया।
पंजाब किंग्स जीत के साथ फिर से पहुंची टॉप-4 में
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स ने 191 रनों के टारगेट को 19.4 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में जहां खुद को शामिल रखा हुआ है तो वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी वह 13 अंकों के साथ अब सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने गेंद से तो वहीं उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत में अहम भूमिका अदा की। अब पंजाब किंग्स को इस सीजन अपना अगला मैच 4 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के खिलाफ खेलना है।