‘ये भाजपा और JDU का गुंडा राज’, BJP के मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगे आरोपों पर बोले तेज प्रताप यादव

‘ये भाजपा और JDU का गुंडा राज’, BJP के मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगे आरोपों पर बोले तेज प्रताप यादव

बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी के जाले से विधायक जीवेश मिश्रा पर कथित तौर पर एक पत्रकार (यूट्यूबर) की पिटाई का आरोप लगा है. घटना के बाद इस मामले में सोमवार (15 सितंबर, 2025) को तेजस्वी यादव ने पीड़ित को साथ में थाने (सिंहवाड़ा थाना, दरभंगा) ले जाकर जीवेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. अब इस पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है.

तेज प्रताप यादव ने कहा, “ये भाजपा और जेडीयू का गुंडा राज है. मुख्यमंत्री कोमा में जा चुके हैं, अब उनसे सरकार नहीं चल रही है.” तेज प्रताप यादव ने पटना में मीडिया के सवालों पर यह बयान दिया.

 

मुकेश सहनी ने कहा- लोकतंत्र पर हमला

उधर दूसरी ओर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जीवेश मिश्रा द्वारा एक यूट्यूबर की कथित तौर पर पिटाई करने और गाली-गलौज किए जाने पर मुकेश सहनी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है. उन्होंने कहा कि वीआईपी के कार्यकर्ता जीवेश मिश्रा को कालिख लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि सहनी समाज से आने वाले युट्यूबर की गलती मात्र इतनी थी कि उसने क्षेत्र के एक सड़क निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था. उन्होंने कहा कि इस मामले की प्राथमिकी भी तब दर्ज हुई जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद थाना पहुंचे. मुकेश सहनी ने कहा कि अब सरकार इतनी डर गई है कि पत्रकारों को भी नहीं बख्श रही है. ऐसे मंत्रियों और विधायकों को वीआईपी माफ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि वीआईपी के कार्यकर्ता मंत्री जीवेश मिश्रा का विरोध करेंगे और कालिख लगाएंगे.

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *