सपा सरकार में किया था ये बड़ा खेल, अब डीपीआरओ सहित कई पर भ्रष्टाचार का मुकदमा

सपा सरकार में किया था ये बड़ा खेल, अब डीपीआरओ सहित कई पर भ्रष्टाचार का मुकदमा

सहारनपुर में सपा शासनकाल में ग्राम पंचायतों को 14 वें वित्त आयोग से जारी की गई प्रोत्साहन अनुदान राशि के मामले में अनियमितता पाए जाने पर तत्कालीन डीपीआरओ अमरजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा 35 ग्राम पंचायतों से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तीन वर्ष पूर्व सपा शासनकाल में आत्मनिर्भर होने वाली ग्राम पंचायतों को परफॉरमेंस ग्रांट दिया गया था। पंचायती राज निदेशालय को भेजी जाने वाली सूचनाएं, ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर तैयार न कर मनमाने ढंग से तैयार कर दी गई और जिले की 53 ग्राम पंचायतों की सूचना निदेशालय को भेज दी गई। आरोप है कि इनमें से अपात्र 35 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया था।

इस मामले में अधिसूचना सेक्टर उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के निरीक्षक अनिल कुमार यादव की ओर से तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी अमरजीत सिंह, संबंधित सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और सचिवों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


विडियों समाचार