इस बल्लेबाज ने जड़ा धमाकेदार दोहरा शतक, पारी में लगाए 31 चौके; बनाया अपने करियर का हाईएस्ट स्कोर
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने दमदार खेल दिखाया और शानदार दोहरा शतक जड़ा। उनके आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। कीवी टीम ने अभी तक 508 रन बना लिए हैं और उसके चार विकेट अभी शेष हैं।
डेवोन कॉन्वे ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के लिए मैच में डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ओपनिंग करने उतरे थे। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की। लैथम 137 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कॉन्वे क्रीज के एक छोर पर टिके रहे और अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने दोहरा शतक लगाकर ही दम लिया। मैच में उन्होंने 367 गेंदों में कुल 227 रन बनाए, जिसमें 31 चौके शामिल रहे।
कॉन्वे ने अपने टेस्ट करियर की खेली सबसे बड़ी पारी
डेवोन कॉन्वे के टेस्ट करियर की यह दूसरी डबल सेंचुरी है। वहीं उन्होंने अपने टेस्ट करियर का हाईएस्ट स्कोर भी बनाया है। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 200 रनों की पारी खेली थी। खास बात ये है कि उनका ये डेब्यू मैच ही था। अब उन्होंने चार साल बाद दोबारा टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। कॉन्वे अपने डेब्यू के बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में कुल 2433 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
पहले विकेट के लिए लैथम और कॉन्वे ने की बड़ी साझेदारी
टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने पसीने छूट गए। इसके बाद लैथम ने 137 रन बनाए। फिर कॉन्वे ने 227 रन बनाए। सुपरस्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के बल्ले से 31 रन निकले हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 508 रन बना चुकी है।
