नकुड मे दिनदहाडे चोरो ने व्यापारी के घर मे लाखों रूपये की गहनो पर हाथ साफ किया
नकुड 19 जनवरी इंद्रेश। नगर मे अज्ञात चोरो ने दिन दहाडे व्यापारी के घर मे घुस कर लाखो रूपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। परिजन घर मे आये तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गयीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं ।
नगर में मैनबाजार मे पठानो वाली मस्जिद के पास मौहल्ला अफगानान मे सरदार विरेंद्र सिंह बादल का घर है। सोमवार मैन बाजार मे उनकी दुकान है। सोमवार को दुपहर बाद उनका परिवार गुरूद्वारे मे गया हुआ था। मकान की चाबी वंही जीने के नीचे रखी थी। थोडी देर बाद परिजन घर वापस आयकर उन्होंने चाबी से घर के अदंर का गेट खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरोतले से जमीन खिसक गयी।

अलमारी के लोकर खुले पडे थे। उनमे रखे सोने चंादी के आभुषण गांयब थे। आभुषणो के केस बैड पर खाली पडे हुए थे। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लेाग मोके पर एकत्रित हो गये। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुची । पुलिस ने सहारनपुर से फोंरेसिंक टीम को मौके पर सबूत एकत्रित करने के लिये बुलाया। सरदार विरेंद्रसिंह ने बताया कि अज्ञात चोर करीब पदंरह से बीस तौले सोनेे के आभुषण ले गये । इसके अलावा ंचादी के आभुषण भी ले गये।
सरदार विरेंद्र सिंह का पूरा परिवार सदमे मे है। उनके पुत्र भाले ने बताया िकवे गुरूद्वारे मे जाते वक्त घर की चाबी वंही रख देते थे। ताकि दुसरे परिजनो को परेशानी न हो । चोरो ने इसी का लाभ उठाया । उन्होंने तसल्ली से चाबी से ताला खोलकर आभुषणो पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस का मानना है कि इस घटना मे कोई ऐसा व्यक्ति शामिल है जिसे घर की पूरी जानकारी है। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना को शीघ्र ही खोला जायेगा । दिन दहाडे नगर के बीचो बीच हुई चोरी की इस घटना से नगर मे भय का माहौल है।
