चोरो ने संहसपुर जट मे चारी कर पुलिस के खुलासे पर लगाये सवालिया निशान

- सहंसपुर जट मे चारी की घटना के बाद मकान मे फैला सामान
नकुड 20 दिसंबर इंद्रेश। क्षेत्र मे चोरी की घटनाऐ रूकने का नाम नंही ले रही है। नीचे लोग पहरा दे रहे थे चोरो ने उपर की मंजिल पर पहंुच कर लोखो रूपये के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गंांव संहसपुर जट की है। बीती रात अज्ञात चोरो ने संहसपुर निवासी नीटू पुत्र ओमसिंह के मकान पर धावा बोल दिया। चोरो ने मकान के उपर की मंजिल मे कमरे का ताला तोडकर वंहा रखे 10 हजार रूपये नकद व सोने व चंादी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने कमरे रखे किमती कपडो को नहीं छोडा। चोरी की घटना का तब पता चला जब सुबह नीटू की पत्नी पुनम मकान की उपर की मंिजल पर कपडे सुखाने के लिये गयीं। उपर कमरे की हालत देखकर उसके होश उड गये। उसने शोर मचाया तो परिवान के सभी लोग उपर पंहुचे । जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मौके पर जायजा लिया।
नीचे लोग पहरा देते रहे उपर चोरो लाखो के सामान पर हाथ साफ कर दिया
खास बात यह है कि क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ को देखते हुए ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे है। पिडित नीटू भी गांव के सामूहिक पेहरे का हिस्सा होता है। पंरतु घटना के समय वह परिवार के साथ मकान के नीचे वाले हिस्से मे सो रहा था। चेार दिवार के सहारे उपर के हिस्से मे पहुचे ओर उन्होने उपर के कमरे का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । पिडित नीटू ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से चेारो के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
पुलिस ख्ुालासा कर अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि चोरो ने रंग में भंग कर दिया,
इस चोरी की घटना से दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा पूर्व मे हुई चोरी की घटनाओ के खुलासे पर सवालिया निशान लगने लगे है। दो दिन पूर्व ही केातवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफतार कर उनसे चेारी गया सामान बरामद करने का दावा किया था। पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम शुक्रताल, कासमुपर, नसरूल्लागढ, भैरमउ व बाधी व नाहरमाजरा मे हुई चोरी की सभी घटनाओ के लिये पकडे गये आरोपियों को जिम्मेदार बताते हुए उन्हे जेल भेज दिया था। अभी पुलिस इस ख्ुालासे के बाद अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि चोरो ने चोरी की इस घटना केा अंजाम देकर पुलिस के रंग मे भंग कर दिया है।
अब सवाल उठ रहा है कि यदि सभी चोरी की घटनाओ के लिये पकडे गये आरोपी ही जम्मेदार थे तो अब सहसंपुर जट मे चोरी की घटना कैसे हो गयी । इस घटना से यह साबित हो गया कि क्षेत्र मे कुछ अन्य चोर भी क्षेत्र मे चोरी करने मे लिप्त हैं ओर कोतवाली पुलिस अभी तक इन व्यक्तियो तक पंहुचने मे नाकाम है।