गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली पर चोरो ने किया हाथ साफ, पुलिस ने ट्राली को किया बरामद

गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली पर चोरो ने किया हाथ साफ, पुलिस ने ट्राली को किया बरामद
  • पुलिस हिरासत में ट्राली चोरी करने के आरोपी तीनो चोर

देवबंद: चोरो द्वारा रात के समय गन्नों से भरी ट्रॉली को चोरी कर कर ले जाने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रॉली भी बरामद कर ली। ट्रॉली मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी मनोज पुत्र कुंवर पाल की गन्ने से भरी ट्रॉली घर से कुछ दूरी पर खड़ी हुई थी। दो दिन पहले अज्ञात चोर रात के समय ट्रॉली को चुरा ले गए। इसमें खास बात यह भी थी कि चोर ट्रैक्टर अपने साथ लाए और उसमें ट्रॉली जोड़ कर चुरा कर ले गए।

ट्रॉली मालिक मनोज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार को ना केवल सांपला खत्री रोड से ट्रॉली को बरामद कर लिया। बल्कि ट्रॉली को चुराकर ले जाने वाले गांव रणखंडी निवासी समर उर्फ शेंकी पुत्र जलसिंह समर उर्फ दीपांशु पुत्र जीतन, सांपला निवासी मोनू पुत्र चंदन को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पकड़े गए चोरों में ट्रॉली में भरे गन्ने को खुर्द बुर्द कर दिया। बताया जाता है कि पकड़े गए तीनों चोर ट्रॉली को बेचने के फिराक में थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और तीनों चोरों को ट्रॉली सहित पुलिस ने दबोच लिया और जेल भेज दिया।