पूर्व पालिकाध्यक्ष के केंप कार्यालय में घुसे चोरो ने पिकअप वाहन को निशाना बनाया
नकुड 15 जनवरी इंद्रेश। अज्ञात चोरो ने पूर्व पालिकाध्यक्ष खालिद खान के केंप कार्यालय में घुसकर वहंा खडी पिकअप वाहन के कई औजारो पर हाथ साफ कर दि या। घटना की सूचना कोतवाल पुलिस को दी गयी है।
घटना बीती रात की बतायी जा रही हैं । रात करीब 11 बजे कोतवाली मे दी तहरीर के अनुसार अज्ञात चोर खालिद खान के केंप कार्यालय में घुस गये। उन्होंने वंहा पार्क की गयी पिकअप के शीशे तोडकर उसमे दो लिफिटंग जैक , नया टायर , बैटरी, पर हाथ साफ कर दिया।
कोतवाली दी गयी तहरीर मे शमीम खान ने बताया कि चेारो ने गाडी को भी नुकसान पहुचाया हैं । पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही हैं । आरोपियों को जल्द पकड लिया जायेगा। गौरतलब है कि इससे विगत सप्ताह बाईपास रोड पर पीएनबी के पास चेारो ने दिनदहाडे मंदिर का दानपात्र तोड कर उसमे से नकदी निकालने का असफल प्रयास किया था।