‘ये मुझसे एफिडेविट मांगते हैं, मैंने संविधान की शपथ ली’, चुनाव आयोग ने कहा एक्शन होगा तो फायर हुए राहुल गांधी

‘ये मुझसे एफिडेविट मांगते हैं, मैंने संविधान की शपथ ली’, चुनाव आयोग ने कहा एक्शन होगा तो फायर हुए राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया. राहुल ने शुक्रवार (8 अगस्त) को कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांग रहा है, मैंने संविधान की शपथ ली है. आयोग ने राहुल से वोटर लिस्ट में धांधली को लेकर सबूत मांगा था.

राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए कहा,चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी. चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.

हमने की भारत के संविधान की रक्षा – राहुल

उन्होंने कहा, हमने भारत के संविधान की रक्षा की है. अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है. नारायण गुरु और फुले जी की आवाज भी इसमें गूंजती है. हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है. महाराष्ट्र में, INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है, लेकिन 4 महीने बाद भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव जीत जाती है. यह चौंकाने वाला था. हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया.

बीजेपी के एजेंड की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग – राहुल गांधी

राहुल ने इलेक्शन कमीशन से कुछ सवाल भी किए हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. राहुल ने कहा, चुनाव आयोग ने क्यों वीडियो सबूतों को नष्ट कर दिया. क्या इलेक्शन कमीशन वोटर लिस्ट में कोई धांधली कर रहा है. राहुल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है.