राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही कांग्रेस, सपा समेत इन दलों का मिला साथ

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही कांग्रेस, सपा समेत इन दलों का मिला साथ
नई दिल्ली। इंडी गठबंधन में शामिल दलों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। कई अन्य विपक्षी दलों का भी कांग्रेस को साथ मिला है। कांग्रेस संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत प्रस्ताव पेश करेगी।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। जानकारी यह भी सामने आई है कि समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। विपक्ष का आरोप है कि हमारे सांसदों को पर्याप्त मौका नहीं दिया जाता है। उन्हें अनसुना भी कर दिया जाता है।

 


विडियों समाचार