गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची में 43 उम्मीदवार, ये नाम शामिल
New Delhi : गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिसमें अमीबेन याज्ञनिक, हितेशभाई वोरा, भारत सोलंकी और अर्जुन मोढ़वाडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. भारत सोलंकी को गांधीधाम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि अर्जुन मोढ़वाडिया पोरबंदर से मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस पार्टी के जिन 43 उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें 15 सीटें रिजर्व हैं.
लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों में अंजर से रमेशभाई एस डांगर, राजकोट रूरल से सुरेश भाई केशरनभाई, दीसा से संजय भाईगोवा भाई राबरी, खेरालु से मुकेशभाई एम देसाई, कड़ी से परमार प्रवीण भाई गनपत भाई, महुवा से कनुभाई केसरिया, नडियाड से ध्रुवल साधुभाई पटेल, मोरवाहदाफ से स्नेहलता बेन गोविंद भाई, फतेपुरा से रघु दीताभाई मचार, झालोद से मितेश कुमार गारासिया, लिम्खेडा से रमेश कुमार, कुटियाना से नाथ भाई भूरा भाई, महुवा एससी से हेमांगिनी दीपक कुमार, डंग से मुकेश भाई चंदरभाई पटेल, जलालपोर से रंजीत भाई पांचाल को मैदान में उतारा है.
इसके अलावा पार्टी ने पर्डी से जयश्री पटेल, कर्पादा से वसंतभाई बरजुभाई पटेल, मनावदर से अरविंद भाई लड़ानी, वाराचा रोड से प्रफुल्ल भाई छगन भाई, कतरगाम से कल्पेश हरजीवन भाई, सूरत वेस्ट से संजय रमेशचंद्र पटवा, बरदोली से पन्नाबेन अनिल भाई पटेल, सयाजीगंज से अमी रावत, अकोटा से रुत्विक जोशी, रौपुरा से संजय पटेल, मंजालपुर से तवशिन सिंह, ओल्पड से दर्शन कुमार नायक, कमरेज से नीलेश कुमार मनसुख भाई, हिमतनगरसे कमलेश कुमार जयंतीभाई पटेल, इदर से रामा भाई विरचंदभाई सोलंकी, गांधीनगर साउथ से डॉ. हिमांशु वी पटेल, इलिसब्रिज से भिक्खु दवे, अमराईवाड़ी से धर्मेंद्र शांतिलाल पटेल, दासकरोई से उमेदी भुधाजी जाला, उमबेरगांव से नरेश भाई वल्वी जसदान से भोलाभाई गोहिल और जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्र सिंह जड़ेजा को उम्मीदवार बनाया है.
देखें-कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम
बता दें कि गुजरात में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. इस बार दो चरणों में मतदान संपन्न होगा. वहीं नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.