IPL में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही ये 3 टीमें, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ खिताब जीतने का सपना

IPL में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही ये 3 टीमें, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ खिताब जीतने का सपना

IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर आईपीएल ने एक लंबा सफर तय किया है। अब तक लीग के 17 सीजन हो चुके हैं और इसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज ये लीग क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी लीग है, जहां खेलने का सपना हर प्लेयर का होता है। अब आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च हो रही है, जहां 10 टीमें खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी सहित तीन टीमें ऐसी हैं, जो साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन अभी तक इन टीमों ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

1. आरसीबी

RCB की टीम ने साल 2008 से ही आईपीएल के हर सीजन हिस्सा लिया है और टीम के पास हमेशा से ही बेहतरीन प्लेयर्स रहे हैं। लेकिन अभी तक आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। यहां तक तीन बार टीम ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। आरसीबी की टीम लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करती है और प्लेऑफ में भी पहुंच जाती है, लेकिन वहां टीम दबाव में बिखर जाती है। पिछले पांच सीजन में टीम ने चार बार प्लेऑफ में एंट्री मारी है। आगामी सीजन के लिए आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है।

2. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी साल 2008 से आईपीएल में हिस्सा ले रही है और वह भी अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। दिल्ली ने सिर्फ अभी तक एक बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री मारी थी। वह भी साल 2020 में। तब मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के पास अक्षर पटेल के रूप में नया कप्तान मौजूद है। टीम के पास फॉफ डु प्लेसिस, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स हैं। ऐसे में इस सीजन दिल्ली की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

3. पंजाब किंग्स

प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की टीम भी आज तक आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम ने सिर्फ एक बार आईपीएल 2014 के फाइनल में एंट्री मारी थी। तब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 3 विकेट से मैच जीत लिया था। साल 2014 के बाद पंजाब किंग्स की टीम एक बार भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। इस बार पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। उनकी कप्तानी में ही पिछले सीजन केकेआर ने खिताब जीता था।


विडियों समाचार