उमस से मिलेगी राहत, UP के इन जिलों में अगले 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। राज्य में अगले तीन दिन तक लगातार झमाझम बरसात होगी । मौसम विभाग से यहां मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उततर प्रदेश में तेज बरसात का अनुमान है ।
मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ेगी और हवा तेज चलेगी । इससे उमस में कमी आयेगी और दिन रात का तापमान भी नीचे गिरेगा । विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ,देवरिया,कुशीनगर,बलिया और आजमगढ़ में तेज बरसात का अनुमान है ।