
भाकियु टिकैत ने सयुंक्त किसान मौर्चा के बैनर तले निकाली टरेक्टर तिरंगा यात्रा, जीएम बीज व डेरी पदार्थो के आयात का किया विरोध

नकुड 13 अगस्त इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन टिकैत ने संयुक्त किसान मौर्चा के बैनर तले नगर में टरेक्अर तिरंगा यात्रा निकालकर उपजिलाधिकारी को ग्यारह सुत्री ज्ञापन सौंपकर किसानो की समस्याओ का समाधान कराने की मांग की है।
बुद्धवार को सयंुक्त किसान मौर्चा के आहवान पर सैंकडो की संख्या मे किसान क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर मे एकत्रित हुए। जंहा से किसानो का तिरंगा टरेक्टर मार्च विश्वकर्मा चौक , गंगोह रोड बाईपास, बस स्टेड , केएलजीएम इंटर कालेज मार्केंट, सदर बाजार, जनक बाजार, मैन बाजार को होता हुआ तहसील मुख्यालय पर पहुचा। जंहा किसान नेताओ ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार को ग्यारह सुत्री ज्ञापन सोंपा।
महामहिम राष्टरपति को संबोधित ज्ञापन मे किसानो ने डेरी प्रोडक्ट , सब्जियो व प्रोसेंंिसंग फूड के आयात पर रोक लगाने, राष्टरीय सहकारी नीति को वापस लेने , सभी फसलो को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद सुनिश्चित करने , किसानो की समर्ग कर्ज माफी, व माईक्रो फाईनेंस कंपनियो द्वारा किये जा रहे उत्पीडन को रोके जाने की मांग की है। किसानो ने बिजली के नीजिकरण को विरोध करते हुए स्र्माट मीटर लगाने का कडा विरोध किया है। किसानो ने चेतावनी दी कि यदि स्र्माट लगाने का प्रयास किया गया तो किसान जनआंदोलन करने की मांग की है।
इस मौके ब्लाक अध्यक्ष बलेदं्रसिंह, प्रदेश सचिव मेवाराम, जिला प्रवक्ता संजय चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, डा0 इदरीश अहमद, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार गुरनामसिंह, कमलेश चौधरी, संजय आर्य, वीर सिंह, कमलेश चौधरी, व प्रवीण चैधरी उपस्थित रहे।
