15 व 16 मार्च को जनपद के विद्यालयों में रहेगा अवकाश
सहारनपुर। जनपद में आगामी 15 मार्च से होने वाले श्री राधास्वामी सत्संग के चलते एकत्र होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर जिले के सभी बोर्डों से सम्बद्ध विद्यालयों में दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह ने बताया कि जनपद में आगामी 15 व 16 मार्च को श्री राधा स्वामी सत्संग व्यास के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वृहद समागम में भारी भीड़ एकत्रित होने के मद्देनजर जनपद के सभी बोर्डों से संचालित बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड व संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से 12 तक विद्यालयों में दो दिन 15 व 16 मार्च का अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 व 16 मार्च को आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाएं व अन्य किसी तरह की परीक्षाएं यथावत सम्पादित होंगी।
