आज होगा महामुकाबला, जाने भारत और पाकिस्तान मैच की हर एक डिटेल्स

आज होगा महामुकाबला, जाने भारत और पाकिस्तान मैच की हर एक डिटेल्स

आज भारत और पाकिस्तान के बीच में शानदार मुकाबला खेला जाएगा. उम्मीद भारत की जीत की है.

नई दिल्ली: आज 2 सितंबर है. 2 सितंबर यानी भारत के लिए एक बड़ा दिन. एक तरफ जहां इसरो आदित्य L1 सूर्य के लिए अपना मिशन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार है. आज लगभग 1 साल के बाद दोनों ही देश एक दूसरे के आमने-सामने रहेंगे. हम सभी क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि मुकाबला बड़ा हो. तो रोमांच भी बड़ा होगा. इसमें वही जीतेगा जो आखिर तक बिना प्रेशर के गेम खेलेगा. तो चलिए आपको इस मुकाबले से हर छोटी बड़ी अपडेट से रूबरू कराते हैं.

कहां और कब होगा मुकाबला

मैच की बात करें तो दोपहर 3:00 बजे से ये मुकाबला शुरू हो जाएगा. श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स के सभी नेटवर्क पर आप इसे लाइव टीवी पर देख सकते हैं.

कैसी रहेगी पिच और मौसम का मिजाज

अब से एक दिन पहले अगर मौसम की बात करें तो बेहद ही डरावने वाला था. खबरें आ रही थी कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है या फिर मुकाबला रद्द भी हो सकता है. पर बीते दिन बारिश नहीं हुई है. मौसम साफ रहा है. अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी कुछ बदली है. यानी कह सकते हैं की टीम इंडिया के लिए जीत अब दूर नहीं है. वहीं अगर पिच की बात करें तो शुरुआती पल में गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आएगी. लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे जाएगा, बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. इसलिए टॉस जीतकर यहां पहले टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

कितना स्कोर रह सकता है सेफ

स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 280 से 300 के बीच में बनाना चाहेगी. क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इसलिए एक बड़ा टारगेट पहले ही सेट करना होगा. अगर स्कोर कम रह गया तो समस्या बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को रह सकती है.


विडियों समाचार