यूपी में थीं रावण रुपी सरकारें, अब रामराज कायमः अग्रवाल

- बोलेः प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा विश्व गुरु
देवबंद [24CN]: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पिछले आठ वर्षों से विश्व गुरु बनने को लगातार आगे बढ़ रहा है। केंद्र ओर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है। विशेषकर व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है। हाल ही में पेश हुआ प्रदेश सरकार का बजट व्यापारियों के हित में है।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित एक सभागार में आयोजित व्यापारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे विनीत अग्रवाल शारदा ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कोरोनाकाल के दौरान प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को राहत देने का काम किया। बिजली के बिल में छूट दी गई तो अब व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन कर 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा की घोषणा कर यह साबित किया है कि उसे व्यापारियों की कितनी चिंता है। देश प्रदेश के व्यापारियों को पेँशन देने का काम भी भाजपा की सरकारें ही कर रही हैं। यूपी में ग्रामोद्योग योजना शुरु होने जा रही है। जिसके चलते 16 हजार से अधिक लोगों को व्यापार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले रावण रुपी सरकारें चलती थीं। अब यहां रामराज कायम है। इस सरकार में व्यापारी खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा है। अब उससे कोई रंगदारी नहीं मांगता। क्योंकि अपराधी या तो जेल में है या फिर यमराज के पास पहुंचा दिए गए हैं।
विनीत अग्रवाल ने कहा कि यूपी में पूर्व में रावण रुपी सरकारें थीं, और यहां अपराधियों का राज चलता था। अब यहां रामराज कायम है। सीएम योगी की बुलडोजर नीति के चलते प्रदेश से व्यापारियों का पलायन रुका है। अपराधी या तो जेल में है या फिर उन्हें यमराज के पास पहुंचा दिया गया है। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय सिंघल व क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने भी विचार रखे।
इससे पूर्व विनीत अग्रवाल व विनोद गुप्ता का फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। अजय सिंघल ने सभी का आभार जताया। इसमें राजीव गुप्ता, अंकित गोयल, सभासद विनय काका, जसमेर सिंह, मनोज गोयल, कुलदीप गोयल, ऋषि कपूर, अमित गर्ग, अजय जैन, संदीप अग्रवाल, सुभाष सैनी, जितेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।