‘युद्ध तो कई तरह के हुए, लेकिन मटन युद्ध पहली बार देखा’, अखि‍लेश ने भदोही सांसद के यहां बवाल पर ली चुटकी

‘युद्ध तो कई तरह के हुए, लेकिन मटन युद्ध पहली बार देखा’, अखि‍लेश ने भदोही सांसद के यहां बवाल पर ली चुटकी

मीरजापुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि युद्ध तो कई तरह के हुए लेकिन मटन युद्ध पहली बार देखा। यही नहीं, अधिकारी भी चुनाव प्रभावित करने में लगे हैं। आइएएस व पीसीएस कुर्सी में क्या रखा, यदि उन्हें वोट दिलवाने का शौक है तो हमारे साथ कुर्ता पैजामा पहन कर लाल टोपी लगा लें। अखि‍लेश यादव रविवार को पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा. ज्योति बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गत दिनों भदोही सांसद विनोद बिंद के करसड़ा स्थित कार्यालय में बोटी की जगह तरी (ग्रेवी) देने पर हंगामे को लेकर उन्होंने चुटकी ली। उनका कार्यक्रम दोपहर में दो बजकर 15 मिनट पर प्रस्तावित था लेकिन वह सवा चार देर से पहुंचे।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री वर्तमान में उल्टा-पुल्टा बोल रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगो, बल्कि हम कह रहे हैं कि हम लोगों को जोड़ेंगे। एनडीए वाले भी निगेटिव हैं जो दलित, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व आधी आबादी के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। कहा कि भाजपा वालों ने पीडीए का फूल फार्म क्या निकाला। उसमें एच कहां से आ गया। मैं कहता हूं कि भाजपा वालों को शब्द भी नहीं समझ आ रहे और डीएपी की बोरी को भी पीडीए समझ रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार में डीएपी की पूरी बोरी चोरी हो रही है और किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। सरकार किसानों को समय से डीएपी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। कहा कि बीजेपी ढलान पर है और पीडीए चढ़ान पर।

चुनाव इसलिए टाला गया ताकि बीजेपी हार न जाए

अखिलेश यादव ने कहा कि 13 नवंबर को चुनाव होने वाला था। उस दौरान बाहर रहने वाले लोग छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। भाजपा को लगा कि वह हार जाएगी इसलिए चुनाव को टालकर 20 नवंबर कर दिया गया। कहा कि जो चुनाव टालते हैं उनको जनता भी इस बार टाल देगी। महंगाई को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा के एजेंडे में नौकरी नहीं है। परीक्षा के प्रश्न पत्र में भी प्रश्न गलत छापे जा रहे हैं। ऐसे में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

दिल्ली व लखनऊ की इंजन टकरा रही

कहा कि मझवां में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक को इसलिए उतार दिया गया है कि उनको पता चल गया है कि वह हार गए हैं। यहां तक कि दिल्ली की सरकार भी लगी हुई है। कहा कि भाजपा के लाेग नकारात्मक मानसिकता के हैं। कहा कि भाजपा में ही खींचतान देखने को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार कहने वाली दिल्ली व यूपी सरकार के इंजन अब टकराने लगे हैं। कहा कि हम लोग पुल बनाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं लेकिन भाजपा लोगों में दूरियां बना रही है। यही कारण है कि भाजपा इतिहास में सबसे ज्यादा वोटों से हारेगी।

भाजपा की जीरो टालिरेंस हो गई जीरो, पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की जीरो टालिरेंस की नीति ही जीरो हो गई है। पहले पुलिस बदमाशों और चोरों को पकड़ती थी लेकिन अब बनारस में पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है। बलिया-गाजीपुर में भी रंगे हाथों पकड़ा। इसके बावजूद भी झूठ बोलने लगे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पुलिस के अधिकारी एक बड़ा बक्शा लेकर जा रहे थे और वह कैद हो गए।

भाजपा पर हमला, इतना भ्रष्टाचार किसी भी सरकार में नहीं हुआ

सपा मुखिया ने कहा कि इतना भ्रष्टाचार किसी भी सरकार में नहीं हुआ जितना भाजपा सरकार में हुआ। कहा कि इस सरकार में हमारी बहन-बेटियों ने बहुत यातना सही। बहनों ने लखनऊ में जाकर मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह किया। इसके लिए मुख्यमंत्री को नई टीम तैयार करनी पड़ी ताकि कोई आत्मदाह के लिए लखनऊ न आ सके। कहा कि आंकड़े बता रहे कि सबसे ज्यादा आत्मदाह करने महिलाएं या बेटियां गई हैं तो लखनऊ में सीएम आवास के सामने न्याय मांगा है।


विडियों समाचार