बोर्ड बैठक में मेला कमेटी पर नहीं बनी सहमति, ३१ को होगा चुनाव
- नगरपालिका बोर्ड की बैठक में वर्ष 2021-22 के आय व्यय बजट सर्वसम्मति तसे पारित किया गया। साथ ही आगामी मेले के लिए कमेटी गठित किए जाने पर चर्चा की गई। सहमति न बनने पर एकल अंतरणीय मत द्वारा ३१ मार्च को मेला चेयरमैन का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।
देवबंद : शनिवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए अनुमानित आय ४२ करोड़ ९७ लाख ३३ हजार जबकि अनुमानित व्यय 42 करोड़ 74 लाख रुपये सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए। बैठक में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के आयोजन हेतु कमेटी गठन का प्रस्ताव भी बोर्ड पटल पर रखा गया। लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन पाई और 31 मार्च को चुनाव कराने का फैसला हुआ।
इसके अलावा 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित हुए 2 करोड़ 34 लाख 41 हजार 887 रुपये से नगर में विकास कार्य कराए जाएंगे। इनमें 24 लाख रुपये की लागत से सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। वहीं, शासन के निर्देश पर मेला ग्राउंड में एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) शाखा की स्थापना के लिए 2000 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी बोर्ड समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके लिए सभासदों की एक समिति का गठन किया गया। उक्त समिति मेला ग्राउंड का मुआवना कर उपयुक्त स्थल का चयन करेगी। बैठक में कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम राकेश कुमार समेत सभासदगण मौजूद रहे।