पहले दिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही कम

पहले दिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही कम
  • सहारनपुर में प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती शिक्षिका।

सहारनपुर [24CN] । कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 11 माह बाद आज उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों पर कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षाएं शुरू कराई गई परंतु पहले दिन बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। गौरतलब है कि गत वर्ष 22 मार्च को देश में कोरोना संक्रमण के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में प्राइमरी से लेकर डिग्री कालेज बंद हो गए थे।

हालांकि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डिग्री कालेजों व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करा दिया गया था परंतु अभी तक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षण शुरू नहीं हो पाया था। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आज जनपद में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू कराया गया। पहले दिन आज स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थित काफी कम रही। इसका मुख्य कारण शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में पढऩे वाले अभिभावकों का सहमति पत्र जमा कराने की शर्त भी माना जा रहा है जिसमें अभिभावकों द्वारा स्कूलों में अपना सहमति पत्र जमा कराना होगा जिसके तहत स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभिभावक ही जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढे >>  कंगना रनोट एक बार फिर आईं मुश्किलों में, एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट (24city.news)