सरकारी भवनों से सटी झोपड़ पट्टीनुमा दुकानों में आग लगने से मची अफरा-तफरी

सरकारी भवनों से सटी झोपड़ पट्टीनुमा दुकानों में आग लगने से मची अफरा-तफरी
  • सहारनपुर में दिल्ली रोड पर दुकानों में लगी आग।

सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिल्ली रोड स्थित विकास भवन व आईटीआई की दीवार से सटी झोपड़ पट्टीनुमा खाने-पीने की दुकानों में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, तब आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे के दौरान दिल्ली रोड स्थित रैनबो पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके लिए प्रशासन द्वारा बाकायदा सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध किए गए थे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मार्ग में पडऩे वाले विकास भवन व आईटीआई की दीवार से सटी झोपड़ पट्टीनुमा दुकानों में आग लग गई जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची परंतु तब तक अधिकांश दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर आसपास के लोगों व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

बताया जाता है कि झोपड़ पट्टीनुमा दुकानों में आग लगने का मुख्य कारण आईटीआई परिसर में पड़े कबाड़ में आग लगना माना जा रहा है क्योंकि कबाड़ से उठी चिंगारी ने झोपड़ पट्टीनुमा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण सुरेश चंद के ढाबे में लगभग सवा लाख, राजकुमार गुप्ता के पान के खोखे में लगभग 60 हजार तथा महीपाल की दुकान में लगभग 80 हजार रूपए का राशन व सामान फर्नीचर जलकर राख हो गया। पीडि़तों ने सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।