रेलवे स्टेशन पर मैजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान यात्रियों में मची अफरा-तफरी

- सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करते टिकट कलेक्टर।
सहारनपुर [24CN]। कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुई रेल सेवा पुन: ढर्रे पर आनी शुरू हो गई है। पहले जहां रेल यात्रियों को आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की सुविधा थी, वहीं अब सामान्य टिकट पर भी यात्रा की सुविधा मिलने पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे प्रशासन ने चैकिंग करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर की गई मैजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद एक ओर जहां केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम व्यवस्थाओं में छूट प्रदान की गई है, वहीं विगत 10 सितम्बर को विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सामान्य टिकट पर भी यात्रा करने की छूट प्रदान की गई थी जिसके चलते विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है जिस कारण रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मैजिस्ट्रेट चैकिंग की गई। इस दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही।