युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
  • सहारनपुर में कम्पनी बाग में मिले शव की लिखा-पढ़ी करता पुलिसकर्मी।

सहारनपुर [24CN] । थाना नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कम्पनी बाग में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कम्पनी बाग में एक शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय शोभित गोयल पुत्र अरविंद गोयल निवासी पुरानी चुंगी मटियामहल के रूप में हुई। बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान ही शोभित गोयल की शादी हुई थी। नवाबगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत जहरीले पदार्थ का सेवन करने की वजह से हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शोभित गोयल की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।