‘कर्नाटक में CM पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं’, सिद्धारमैया बोले- मैं यहां बैठा हूं, शिवकुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

‘कर्नाटक में CM पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं’, सिद्धारमैया बोले- मैं यहां बैठा हूं, शिवकुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बार फिर राज्य सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया। सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए ‘‘कोई वैकेंसी नहीं’’ है और वह पद पर बने हुए हैं। सिद्धारमैया ने दावा किया कि वह मुख्यमंत्री के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और उन्होंने इस साल के आखिर में डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त होने से संबंधित अटकलों को खारिज कर दिया।

‘मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं’

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘क्या मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति है? मैं आपके सामने हूं। मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं। मैं यहां बैठा हूं। डी. के. शिवकुमार ने भी यही कहा है और मैं भी यही कह रहा हूं… कोई रिक्ति नहीं है।’’

देखें वीडियो-

 

 

दिल्ली में हैं सिद्धारमैया

बता दें कि इस समय सिद्धारमैया दिल्ली में हैं और उनके कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करने की संभावना है। मई 2023 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। कांग्रेस ने किसी तरह शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी कर लिया था।

बारी-बारी से CM बनने का समझौता

उस समय ऐसी खबरें थीं कि ‘‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री’’ बनने को लेकर एक समझौते पर सहमति बनी है, जिसके तहत शिवकुमार को ढाई साल बाद नवंबर 2025 में मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, पार्टी की ओर से इस समझौते की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *