‘माफी की जरूरत नहीं’, राणा सांगा पर दिए बयान पर अड़े सपा सांसद… क्षत्रिय करणी सेना ने बढ़ाया सियासी तापमान

‘माफी की जरूरत नहीं’, राणा सांगा पर दिए बयान पर अड़े सपा सांसद… क्षत्रिय करणी सेना ने बढ़ाया सियासी तापमान

आगरा: आगरा में क्षत्रिय करणी सेना द्वारा आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान सियासी गर्मी बढ़ गई है. सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अपने घर पर मौजूद हैं. उन्होंने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए अपनी बात शायराना अंदाज में रखी. उन्होंने मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की एक ग़ज़ल का हवाला देते हुए कहा –”पिलाकर आपका क्या जाएगा, जाएगा ईमान जिसका जाएगा, कत्ल की जब उसने दी धमकी मुझे, कह दिया मैंने कि देखा जाएगा”

रामजीलाल सुमन के घर पर इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस की भारी मौजूदगी देखी गई. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने, नाक और कान काटने की धमकियां मिल रही हैं. मेरे मित्र, शुभचिंतक और पार्टी के कार्यकर्ता घर पर मौजूद हैं. क्षत्रिय करणी सेना अपना काम कर रही है, पुलिस अपना काम कर रही है. सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन डरने का सवाल ही नहीं. ”

सांसद के घर दोबारा हमले की आशंका

रामजीलाल सुमन ने कहा कि पिछली बार जब उनके घर पर हमला हुआ था, तब प्रशासन की तैयारियों में कुछ कमियां थीं, लेकिन इस बार प्रशासन ने सबक लिया है और पूरी तैयारियां की हैं. उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक व्यक्ति हैं और प्रशासनिक व्यवस्था देखना पुलिस का काम है.


विडियों समाचार