भाजपा की करनी-कथनी में नहीं है कोई अंतर: वर्मा

भाजपा की करनी-कथनी में नहीं है कोई अंतर: वर्मा
  • सहारनपुर में अलीवाला में अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करती एमएलसी वंदना मुदित वर्मा।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व सहारनपुर- मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की विधान परिषद सदस्य वंदना मुदित वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।

एमएलसी वंदना मुदित वर्मा मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव अलीवाला में क्रय- विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन चौ. भगतसिंह द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों ने सभी साथ व सभी विकास करते हुए समाज के अंतिम पाएदान पर स्थित वंचित वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम किया है।

पूर्व विधायक महावीर राणा ने कहा कि भाजपा ने भयमुक्त शासन व प्रत्येक गरीब को भोजन एवं आवास देने का काम किया है। उन्होंने लोगों से धर्म के नाम पर किसी के बहकावे में न आने की भी अपील की। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, को-आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर चौ. राजवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील राणा ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि बिजेंद्र चौधरी व संचालन गुरदीप चौधरी ने किया। इस दौरान नरेश स्वामी, भानूप्रताप प्रधान, राजसिंह राणा, चौ. भगतसिंह, मनोज प्रधान, चौ. कविराज, चौ. सुखपाल सिंह, चौ. अमित, गुरदीप सिंह, चौ. नेकीराम आदि मौजूद रहे।