ढकदेवी में गंदे पानी की निकासी न होने से सडके बनी तालाब

- ग्रामीणो ने एसडीएम से सडको पर फैले गंदे पानी से निजात दिलाने की गुहार लगायी
नकुड 22 मार्च इंद्रेश। क्षेत्र के ढकदेवी गांव में सडको पर गंदा पानी भरने से रास्ते ही तालाब बन गये हैृ । गंदे पानी की निकासी न होने गांव में संक्रामक बिमारियां फैलने का खतरा भी बढ गया है।
सहारनपुर रोड पर स्थित यह गांव प्राईम लोकेशन पर स्थित हैं । गांव के अंकित कुमार, शेखर चैधरी, बिटटू,सीमा देवी, रोशनी आदि ने बताया कि गांव में गंदा पानी सडको पर भर रहा है। पानी की निकासी न होने गांव मे सक्रंामक बिमारिया फैल रही है। गांव के खेडा मंदिर के बाहर भी सडक गंदे पानी व किचड से भरी पडी है। ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव इस समस्या के समाधान मे रूचि नहंी ले रहे है। उन्हे गंाव की समस्याओ से लेना देना ही नहंी है।
उन्होंने एसडीएम संगीता राघव से इस मामले की जांच कराने व गांव की सडको पर भरा गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। ग्रामीणो ने एसडीएमसे ग्राम प्रधान के कामो की जांच कराने की मांग की है।