दिव्यांग बच्चों मे भी कई प्रतिभाऐ छिपी होती है, उन्हे बाहर लाने का प्रयास करे- सुशील कुमार
नकुड 11 दिसबंर इंद्रेश। समावेशी शिक्षा को बढावा देने के लिये स्थानीय बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावको की काउंसिलंग की गयी।
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय 2 के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चे परिवार पर बोझ नंही होते। बल्कि उनके अदंर भी कई तरह की प्रतिभाएं छिपी होती है। यदि उन्हे सकारात्मक परिवेश व मार्गदर्शन मिले तो वे समाज की मूख्य धारा मे खडे होकर समाज के लिये बडा संबल बन सकते है। उन्हांेने कहा कि अभिभावक ऐसे बच्चों की आवश्यकताओ को समझे । साथ ही इन बच्चों को शिक्षा से जोडे।
कार्यक्रम में सदर्भदाता के रूप में चंद्रमणि रोहिला व कमलेश कुमार ने उपस्थित अभिभावको को दिव्यांग बच्चों की देखभाल थेरेपी व व्यवहारिक सहयोग के उपयोगी सुझाव बताये। इस मौके पर अंकुर कुमार, व ललित कुमार के अलाव दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
