ज्योतिष के क्षेत्र में है रोजगार की अपार संभावनाएं: राजेश पाल
- सहारनपुर में भारतीय संस्कृत संस्थानम के ज्योतिष शिविर के समापन समारोह में मौजूद प्रतिभागी छात्र-छात्राएं।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क ज्योतिष व वास्तु शास्त्र प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में प्रशिक्षुओं ने छात्र-छात्राओं से अर्जित किए गए ज्ञान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।
स्थानीय मिशन कम्पाउंड स्थित बीएचएस इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम द्वारा आयोजित तीन माह के ज्योतिष व वास्तु शास्त्र प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का शुभारम्भ प्रशिक्षक गौतित राजेश पाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन से किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षक गौतित राजेश पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2019 में ज्योतिष व वास्तु शास्त्र का प्रशिक्षण देने के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के आधीन प्रशिक्षण शिविर शुरू कराए गए थे ताकि उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिष के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं तथा विदेशों में भी ज्योतिष के प्रशिक्षित युवक-युवतियों की बेहद आवश्यकता है परंतु इसके लिए ज्योतिष का सटीक ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिविर में सिखाई गई ज्योतिष विद्या का निरंतर अभ्यास करने का आह्वान किया ताकि प्राप्त ज्ञान के आधार पर अपने व दूसरों के जीवन में आने वाली बाधाओं का पता लगाकर उनका निराकरण किया जा सके।
संस्थान के पुरातन छात्र व डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के महासचिव सुधीर सोहल ने कहा कि ज्योति एक ऐसी विद्या है जिसका ज्ञान अर्जित कर स्वयं के साथ-साथ समाज का भी कल्याण किया जा सकता है तथा ज्योतिष ज्ञान के आधार पर प्रसिद्धि भी हासिल की जा सकती है परंतु इसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है। इस दौरान संस्थान के छात्र प्रदीप कुमार, महेश कुमार शर्मा, हिमानी देवी, अमर पाल, हिमांशु कुमार, अंकित भास्कर, संतोष कुमार, रानी देवी, राखी, अनुज कुमार, रवि कुमार, अभिषेक, दीपा देवी, ज्योति बजाज, सूरज शर्मा, संदीप शर्मा, अमरकांत शर्मा, विक्रम कुमार आदि मौजूद रहे।