फि‍र डराने लगा कोरोना, कहीं लॉकडाउन, कहीं पूरा का पूरा इलाका सील, इन राज्‍यों में बढ़ते मामलों ने दी टेंशन

फि‍र डराने लगा कोरोना, कहीं लॉकडाउन, कहीं पूरा का पूरा इलाका सील, इन राज्‍यों में बढ़ते मामलों ने दी टेंशन

नई दिल्‍ली । महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर पाबंदियों की वापसी करा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर के साथ परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है। यही नहीं पुणे जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए 31 मार्च तक स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए केस मिले जबकि 56 लोगों की मौत हो गई।पंजाब के कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है।

महाराष्‍ट्र के इन जिलों में सख्‍त पाबंदियां

पुणे जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले में 31 मार्च तक स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यही नहीं होटल रेस्‍तरां को भी देर तक नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है। एनएसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि नागपुर के बाद अब परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। पिछले महीने अमरावती जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया था।

महाराष्ट्र में एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए केस

एजेंसियों से देर रात मिले आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए केस मिले और 56 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले, 15 हजार से ज्यादा मामले पिछले साल दो अक्टूबर को मिले थे। राज्य में अब तक 22.82 लाख संक्रमित मिल चुके हैं और 52,723 लोगों की जान भी जा चुकी है। ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना के 937 नए मामले सामने आए जबकि छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पुणे में 2,840 नए मामले सामने आए जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई।

इन जिलों में भी पाबंदियां 

महाराष्‍ट्र में बढ़ते मामलों के चलते नासिक, ठाणे, औरंगाबाद समेत कई जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं। इन जिलों में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। मुंबई में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन मास्‍क नहीं पहनने वालों पर सख्‍ती बढ़ा दी गई है। पंजाब में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पटियाला में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।

पंजाब में नर्सरी से लेकर 12वीं तक स्‍कूल बंद 

पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्‍य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया बच्चों के पेपर और कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यह फैसला किया है। हालांकि इस दौरान परीक्षाएं चलती रहेंगी। राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 10 हजार को पार कर गई है।

महाराष्ट्र में 50 रुपये का प्लेटफार्म टिकट

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक मध्य रेलवे ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर और भुसावल डिवीजनों के कुछ स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का कर दिया है। यही नहीं भुसावल डिवीजन के नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, मडगांव, शेगांव, अकोला, अमरावती और खांडवा स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का होगा।

दिल्‍ली में भी बढ़े मामले 

राष्‍ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए जो पिछले 62 दिनों में सबसे अधिक हैं। इससे पहले नौ जनवरी को 519 मामले आए थे। बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 42 हजार 870 मामले आ चुके हैं।

देश में 78 दिनों का रिकॉर्ड टूटा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने बीते 78 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में एक दिन में 23,285 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,13,08,846 हो गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो इससे पहले 24 दिसंबर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे। यह नहीं बीते 24 घंटे में 117 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,58,306 हो गया है।

गुरुवार को 7.40 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में गुरुवार को 7,40,345 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 22 करोड़ 49 लाख 98 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

इन राज्‍यों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों में 85.6 फीसदी इन्हीं राज्यों में दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,97,237 हो गई है जो कुल संक्रमण का 1.74 फीसद है। संक्रिया मामलों में पांच राज्यों से ही 82.96 फीसद मरीज हैं। अकेले महाराष्ट्र और केरल में 71.69 फीसद सक्रिय मरीज हैं।

लाभार्थियों को अब तक वैक्सीन की 2.80 करोड़ डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे तक लाभार्थियों को वैक्सीन की कुल 2.80 करोड़ डोज दी जा चुकी थी। इनमें से 18.40 लाख डोज शुक्रवार को दी गईं। मंत्रालय ने बताया कि 2.80 करोड़ डोज में से 72.84 लाख स्वास्थ्यकर्मियों, 72.15 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स, 71.69 लाख वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से ज्यादा एवं गंभीर रोगों से ग्रस्त 12.30 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। स्वास्थ्यकर्मियों में से 41.76 लाख और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 9.28 लाख को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। शुक्रवार को दी गई 18.40 लाख डोज में से 14.64 लाख लाभार्थियों को पहली और 3.76 लाख लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई।


विडियों समाचार