…तो इंडी गठबंधन से कट जाएगा मुस्लिम वोट बैंक! आजम खां के पैगाम ने मचाई सियासी हलचल, लिखी कई बातें
आजम खां ने कहा है कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए, जितना संभल का, क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है।
इंडी गठबंधन मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति पर खुलकर अपनी नीति स्पष्ट करें। अगर मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं।
बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार इबादतगाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना इत्यादि केवल साजिश करने वालों, षड्यंत्र रचने वालों तथा दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को बर्बाद एवं नेस्तानाबूत नहीं किया जा सकता।
सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा करने वाले विष्णु शंकर जैन ने निचली अदालत में अर्जी देकर सर्वे की मांग की थी। अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 19 नवंबर को सर्वे के लिए पहुंची थी, लेकिन विरोध के चलते उस दिन सर्वे को 24 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया। दूसरे चरण के सर्वे के दौरान ही हिंसा भड़की थी।