पप्पू यादव ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है. रेप के लिए परिवार के लोगों को जिम्मेदारबताने वाले पप्पू यादव ने मधेपुरा में चौकीदार की हत्या के बाद उनके हत्यारे को गोली मारने वाले को एक लाख रुपया देने का ऐलान किया है. जन अधिकार पार्टी प्रमुख राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं- चौकीदार के हत्यारे को गोली मारने वाले को वे एक लाख का इनाम देंगे. दरअसल मधेपुरा में बीते दिनों चौकीदार गुरुदेव पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या दी थी.
पप्पू यादव रविवार की देर शाम भेलवा गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. इसके साथ ही पप्पू यादव ने शहीद चौकीदार की बेटी की शादी का पूरा जिम्मा उठाने का भरोसा दिया.
‘अपराधी पागल हो तो गोली मार देनी चाहिए’
पप्पू यादव ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा. जब बाघ आदमखोर हो गया तब उसे गोली मारी गई ना. हाथी पागल हो जाता है तब उसे गोली मारा जाता है ना? अपराधी पागल हो जाए उसका क्या किया जाना चाहिए. इसपर वहां मौजूद लोगों ने कहा गोली मार देनी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लगातार लूट, हत्या, बलात्कार का दौर जारी है. इसे रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यहां गलत धंधों में नेता और अधिकारी भी शामिल हैं
वारंटी को पकड़ने के दौरान चौकीदार की हत्या
दरअसल चार दिन पहले मधेपुरा में कुख्यात वारंटी को पकड़ रहे एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब घटना के बारे में मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीन बजे के आस-पास दो चौकीदार अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक कुख्यात अपराधी वहां से गुजर रहा था. तब दोनों चौकीदार ने जान की बाजी लगाकर अपराधी को पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद अपने को घिरते देख अपराधी ने चौकीदार पर गोली चला दी जो गुरुदेव पासवान नामक चौकीदार को लग गई जिसके बाद वहां से अपराधी भागने में कामयाब रहा. इधर गोली लगने से चौकीदार गुरुदेव पासवान की मौत हो गई.