‘..तो मिडिल ईस्ट में तबाही ला दूंगा’, शपथग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाए तेवर, खुलेआम हड़काया
वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथग्रहण से पहले ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। ट्रंप ने फिलिस्तानी समूह हमास को सीधी धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे शपथग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में तबाही ला दूंगा। मध्य पूर्व में चल रहे विवाद पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर बंधकों को 20 जनवरी, 2025 से पहले रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दरअसल ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को ही अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने हमास की निंदा की
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा कि जिन्होंने मानवता के खिलाफ अत्याचारों को अंजाम दिया है उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने हमास द्वारा इजरायल के नागरिकों को बंधक बनाने को हिंसक और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि हर कोई उन बंधकों के बारे में बात कर रहा है जिन्हें बहुत हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के विरुद्ध रखा जा रहा है। ट्रंप ने इस मामले पर पिछली वार्ताओं की आलोचना करते हुए दावा किया कि बंधकों के संबंध में बहुत बातचीत हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ट्रंप ने कहा बंधकों को अभी तुरंत रिहा किया जाए
ट्रम्प ने कहा कि बंधक बनाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर अमेरिका द्वारा विदेशी संस्थाओं के खिलाफ की गई किसी भी पिछली कार्रवाई की तुलना में बड़ा एक्शन लिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि बंधकों को अभी रिहा करें। वरना ऐसा हमला किया जाएगा कि जिसे वह सोच भी नहीं सकते। ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और ऐतिहासिक इतिहास में किसी पर भी जितना हमला नहीं हुआ है, उससे कहीं ज़्यादा ज़िम्मेदार लोगों पर हमला किया जाएगा।
हमले में कई बेगुनाह लोगों की गई जान
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इज़राइल पर बड़ा हमला किया था। इसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया। उनमें से लगभग 100 अभी भी कैद में हैं और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसके जवाब में इज़राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। इज़रायली हमले में गाजा में 45,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए।