कैरटलेन ज्वैलरी शोरूम में छत के रास्ते करोड़ों की चोरी, डीआईजी व एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

कैरटलेन ज्वैलरी शोरूम में छत के रास्ते करोड़ों की चोरी, डीआईजी व एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
  • सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित कैरटलेन शोरूम एवं जांच करते डीआईजी, एसएसपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी।

सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिल्ली रोड स्थित कैरटलेन ज्वैलरी शोरूम में 22/23 जनवरी 2026 की रात्रि अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शोरूम की छत, अंदरूनी हिस्सों, प्रवेश व निकास मार्गों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का भी बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। साथ ही सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने तथा संदिग्धों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी की रकम करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है, हालांकि वास्तविक नुकसान का आंकलन शोरूम प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू पर पैनी नजर बनाए हुए है।