शनि मंदिर मे चोरी , पिडित ने कोतवाली मे दी घटना की सूचना

नकुड 14 अगस्त इंद्रेश। अघ्याना रोड पर स्थित शनि मंदिर में अज्ञात चोरो ने मंिदर के ताले तोडकर हजारो रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने मंदिर मे लगे सीसीटीवी के तार भी काट डाले । मंदिर के पुजारी ने थाने मे घटना की तहरीर देकर चोरो के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
मंदिर के पुजारी पवन कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात चोंरो ने मंदिर के ताले तोड दिये। उन्होंने मंदिर मे लगे सीसीटीवी कैमरो के तार भी काट लिये। उसके बाद चोंर मंदिर मे रखी बैंटरी, इनवर्टर, स्टेबलाईजर, व एंप्लीफायर को उठाकर ले गये। पवन ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर मे पूजा पाठ के लिये गया तो घटना की जानकरी हुई।
जानकारी मिलने पर उन्होंने डायल 112 पर घअटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर आयी तो उसने मौके पर घटना की जांच की । पिडित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
