विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे गुर्जर समाज के युवा
- सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन चस्पा करते गुर्जर समाज के लोग।
सहारनपुर [24CN]। गुर्जर समाज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गुर्जर समाज के लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर आगामी 31 अक्टूबर तक मांगों का समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन का बिगुल जाने की घोषणा की।
गुर्जर समाज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गुर्जर समाज के पदाधिकारी एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों के सम्बंध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 22 सितम्बर को दादरी कालेज में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण पर गुर्जर शब्द पर कालिख पोतकर सम्राट मिहिर भोज व समस्त गुर्जर समाज को अपमानित कर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके जातीय संघर्ष का रूप देने का काम किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री को गुर्जर समाज से माफी मांगकर उन्हें गुर्जर शब्द लिखवाना चाहिए।
उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले राजा विजय सिंह, धनसिंह कोतवाल, राजा उपराव सिंह, फतवा गुर्जर, रामप्यारी गुर्जरी, जोगराज पंवार आदि को पाठ्य पुस्तकों में शामिल कराने, भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाने तथा हसनपुर चौराहे को पूर्व में पारित रामशरण दास गुर्जर चौक पर पटेल सहित सभी महापुरूषों के पोस्टर लगाकर पूर्व की भांति पटेल जयंती मनाने की अनुमति देने की मांग की।
इस दौरान चौ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि यदि 31 अक्टूबर से पूर्व सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो गुर्जर समाज पटेल जयंती पर दिल्ली रोड गुर्जर भवन से आंदोलन का बिगुल बजाने को बाध्य होगा। प्रदर्शनकारियों में विमुख जाति जागरण समिति के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, गौतम सिंह, परीक्षित गुर्जर, रविश राणा, अभिषेक, विक्रम सिंह, महक सिंह, संजय सिंह, अमरीश कुमार, प्रवेश कुमार, राजीव कुमार आदि सहित भारी संख्या में गुर्जर समाज के व्यक्ति मौजूद रहे।
