जहर खाकर सीओ कार्यालय पहुंचा युवक, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

देवबंद [24CN] : मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मिरगपुर गांव निवासी एक युवक जहरीले पदार्थ का सेवन कर सीओ कार्यालय पहुंच गया। जहां उसकी हालत बिगड़ गई। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिरगपुर गांव निवासी हिमांशु पुत्र संसार सिंह कई दिन पूर्व खेत पर हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज होकर बृहस्पतिवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर सीओ कार्यालय पहुंच गया। वहां पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई। कायार्लय में मौजूद सीओ रजनीश उपाध्याय ने तुरंत अपनी गाड़ी से हिमांशु को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हिमांशु का आरोप है कि तीन दिन पूर्व रंजिश के चलते बाबूपुर, नगलीनूर और दुगचाड़ा गांव निवासी चार युवकों ने खेत पर काम करते समय उस पर तमंचे और पिस्टल से फायरिंग की थी। लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पूर्व भी धमकी दिए जाने के मामले में वह पुलिस से शिकायत कर चुका है।

हालांकि सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है कि मारपीट और फायरिंग के मामले में हिमांशु की तहरीर पर बुधवार को शुभमराज, निखिल, नितिन और युवराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है। कार्रवाई न करने के आरोप सरासर गलत है।


विडियों समाचार