सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को भारी पडा

सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को भारी पडा
फोटो पुलिस हिरासत मे आरोपी

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

नकुड 12 मई इंद्रेश। सोशल मिडिया पर भडकाउ टिप्पणी करना युवक को भारी पड गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि अंबेहेटा पीर के मौहल्ला किला निवासी अब्दुल मलिक पुत्र हाजी खालिद ने सोशल मिडिया पलेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे क्षेत्र का सौहार्द बिगड सकता था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले का गंभीरता से लेते हुए युवक की पहचान करके पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया है।

आरोपी युवक ने पुलिस की पुछताछ मे भडकाउ टिप्पणी करना स्वीकार कर लिया हैं। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है। अधिकारियो ने स्पष्ट किया कि सामाजिक सौहार्द बिगाडने के किसी भी प्रयास को विफल करने मे पुलिस कोई केाताही नहीं बरतेगी। ऐसे लोगो के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी।
एसपी देहात ने आगाह किया कि सोशल मिडिया का प्रयोग जिम्मेदारी से करे। आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना पुलिस को दे। अफवाह व उकसावे वाली भाषा भी बर्दाश्त नंही की जायेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jamia Tibbia