पुलिस हिरासत से युवक फरार हुआ, कोतवाली में मचा हडकंप

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस की हिरासत से एक युवक फरार हो गया, जिससे कोतवाली में हडकंप मच गया। पुलिस ने युवक के पीछे दौड लगाकर बाजार में से युवक को पकडा तब जाकर पुलिस की जान मे जान आयी।

आज सुबह कोतवाली में उस समय हडकंप मच गया जब पुछताछ के लिये लाया गया एक युवक थाने से भाग खडा हुआ। युवक को कोतवाली से भागता देख कोतवाली में हडकंप मच गया। उसके पीछे कोतवाली के कई सिपाही व दरोगा भागे। पंरतु तब तक युवक तहसील मुख्यालय तक पंहुच गया। पुलिस को पीछे दौडते देख युवक एसडीएम आवास वाली गली के सामने तहसीलदार आवास की ओर जाने वाली गली में पहुचं गया। उसके पीछे दौड रहे सिपाही भी गली में उसके पीछे दोडे। जंहा पुलिस ने उसे पकड लिया।

कोतवाली से फरार हुए युवक के पकडे जाने के बाद कोतवाली पुलिस की ने राहत की सांस ली। हांलाकि पुलिस अधिकारी इस प्रकरण मे कुछ भी बोलने से बच रहे है।