विश्व विजेता भारतीय टीम पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट से टीम बस में सवार होकर होटल के लिए हुई रवाना

विश्व विजेता भारतीय टीम पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट से टीम बस में सवार होकर होटल के लिए हुई रवाना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचे हैं, जिसमें आज सुबह उनकी मुलाकात सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी और उसके बाद पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर शाम को विक्ट्री परेड होगी।

Live updates : Team India has arrived at Delhi

होटल के लिए रवाना हुई टीम बस

एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम बस में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद पूरी टीम सुबह 11 बजे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेगी।

 

 

टीम बस में सबसे आगे बैठे हैं विराट कोहली

भारतीय टीम के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद टीम बस में सवार हो रहे हैं, जिसमें सबसे आगे विराट कोहली बैठे हुए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली ने टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट को अलविदा भी कह दिया था।

 

भारतीय टीम के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से निकले बाहर

भारतीय टीम का विमान दिल्ली लैंड करने के बाद अब सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलकर टीम बस में सवार हो रहे हैं।

बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों का स्पेशल वीडिया किया गया पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का विमान के अंदर का एक वीडियो बीसीसीआई की तरफ से पोस्ट किया गया है जिसमें सभी खिलाड़ी बार-बार ट्रॉफी को देखते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने इसे इट्स कमिंग होम के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

 

बीसीसीआई की तरफ से दी जाएगी प्राइज मनी

भारतीय टीम के 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की खुशी में बीसीसीआई ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में शामिल सदस्यों के लिए 125 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया था, जिसे विक्ट्री परेड के बाद होने वाले कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा टीम इंडिया को दिया जाएगा।


विडियों समाचार