उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग लेकर दिया ज्ञापन
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारीयों को ज्ञापन देते मंच कार्यकर्ता
देवबंद [24CN]: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने शनिवार को ब्लाक कार्यालय में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि हाईवें 59 एप्पो कम्पनी द्वारा बनाया गया है जिसमें सडक के दोनो और नाले गन्दगी से अटे पडे है उनकी सफाई कराये जाने, हाईवे पर सडक के दोनो ओर रास्ता बंद है उन अवरोधो को हटवाये जाने, फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण कारीयों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाये जाने, फ्लाईओवर के नीचे अंधेरा रहता है लाईटें लगवाये जाने, पूरा नगर एंव बाजारो को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने एंव लखनऊ से जारी शेडयुल के हिसाब से तहसील हेडक्वार्टर पर 22 घंटे बिजली की आपूर्ति किये जाने की जल्द समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में चैधरी ओमपाल सिंह, रामकला सैनी, हाजी मु0 हनीफ, सुरेन्द्र कुमार, शिवकुमार, वाजिद अली, रहतूलाल, सुखबीर सिंह राजपाल सिंह, नरेश कुमार, डा0 कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।