पटना। राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने मंगलवार को राजभवन में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नीतीश सरकार (Nitish Government) के 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें दबंग छवि वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के जमा खान (Jama Khan) शामिल हैं।
संसद में आडवाणी से छीनकर फाड़ा था बिल
गया के बेलागंज से आठ बार विधायक रहे सुरेंद्र यादव को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बेहद करीबी माना जाता है। साल 1998 में सांसद रहते हुए उन्होंने तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के हाथ से महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) छीनकर फाड़ दिया था।
लालू व तेजस्वी यादव के करीबी, दबंग छवि
सुरेंद्र यादव की छवि दबंग विधायक की है। दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी से विधायक रहे सुरेंद्र यादव को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव तथा उनके बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का करीबी माना जाता साल 1959 में एक किसान परिवार में जन्में सुरेंद्र यादव साल 1981 में लालू यादव के संपर्क में आए। 1985 में लोकदल से जहानाबाद सीट पर लोकसभा का चुनाव हार गए। फिर, 1990 में बेलागंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।
पूर्व विधायक को पीटने का लगा था आरोप
सुरेंद्र यादव साल 1991 के लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उनपर पूर्व विधायक जयकुमार पलित को पीटने का आरोप लगा था। वे साल 1998 में जहानाबाद लोकसभा सीट से 13 महीने सांसद भी रहे। सांसद रहते उन्होंने तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथों से महिला आरक्षण बिल छीनकर फाड़ दिया था। इस घटना के कारण उनकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी।
महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों ने ली शपथ
विदित हो कि मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन सरकार के कुल 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। उनमें आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के दो हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक और एक निर्दलीय शामिल हैं। इन्हीं में बेलागंज से आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव भी शामिल हैं।