ब्युटीपार्लर मे काम करने आयी लडकी को महिला बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गयी

ब्युटीपार्लर मे काम करने आयी लडकी को महिला बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गयी
प्रतीकात्मक फोटो

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। गांव से ब्युटीपार्लर में काम करने आयी युवती को महिला अपने साथ ले गयी। दो दिन से लापता लडकी का कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिजनो ने कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर युवती को बरामद कराने की मांग की है।

नकुड के समीपवर्ती गांव की एक युवती नगर मे एक ब्युटीपार्लर मे काम करने के लिये आती थी। गुरूवार को भी वह अपने घर से पार्लर के लिये आयी पंरतु वापस नही गयी। परेशान परिजनो ने ब्युटीपार्लर में पूछताछ की तो पता चला पार्लर मे कोई महिला आयी थी। जो युवती को अपनेे साथ ले गयी पंरतु न तो युवती का ओर न ही महिला का कहीं पता चला।

इस सूचना के बाद लापता लडकी की बडी बहन स्वंय अपने भाईयो के साथ थाने मे आयी। उसने अपने नाम से थाने मे तहरीर दी। कहा कि कोई महिला युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गयी है। परिजनो ने भी पुलिस से मामले मे कार्रवाई कर युवती को बरामद कराने की गुहार लगायी हैं।