महिला ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

देवबंद [24CN]: गोबर से भरी बोगी घर के सामने पलट देने को लेकर विवाद में एक परिवार के पांच सदस्यों ने घर में घुसकर न केवल मारपीट करते हुए महिला के कपडे भी फाड दिए। पीडित महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया और पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज रिर्पोट में कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरडी निवासी उषा पत्नी ललित ने बताया कि गांव का ब्रजपाल उसके घर के सामने गोबर से भरी बोगी खडी कर रास्ता रोक देता है और जब विरोध किया जाता है तो गाली गलौच करते हुऐ अश्लील फब्तियंा भी कसता है। पीडिता का आरोप है कि विगत 20 अगस्त को ब्रजपाल ने गोबर से भरी बोगी उनके घर के सामने पलट दी जिससे वहंा गंदगी फैल गई आरोप है कि जब विरोध किया तो ब्रजपाल, ऋषि, रणधीर, सन्नी, अंजलि ने घर में घुसकर लाठी डण्डो से मारपीट करते हुए उसके पति ललित व रविकांत को घायल कर दिया। महिला का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसके कपडे भी फाड दिए और गले से सोने की चैन भी छीन ली। शोर सुनकर गांव के बहुत से लोग मौके पर आ गये और आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुऐ चले गये।

पीडिता ने बताया कि मारपीट में घायल उसके पति ललित को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहंा से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। उषा का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की इसलिये उसे न्यायालय की शरण में जाना पडा। पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर मामले की जांच शूरू कर दी है।

Jamia Tibbia