गरीबों का कल्याण और उत्थान ही मोदी योगी जी सरकार की प्राथमिकता: शुभलेश शर्मा’
![गरीबों का कल्याण और उत्थान ही मोदी योगी जी सरकार की प्राथमिकता: शुभलेश शर्मा’](https://24city.news/wp-content/uploads/2021/08/Untitled-4-5.jpg)
- गांधी कालोनी में राशन वितरण कराते भाजपाई।
देवबंद [24CN]: नगर की गांधी कालोनी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंतयोदय के सपने को साकार कर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत रविवार को राशन डिपो पर पात्र राशन कार्ड धारको को निःशुल्क राशन वितरण कराया।
इस दौरान भाजपा नेत्री शुभलेश शर्मा व पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त ब्यान में कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार गरीबों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कर रही है तथा बिना भेदभाव भारत के करोडो गरीब नागरिकों को निःशुल्क गेहूँ, चावल का वितरण कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी नागरिक भूखा ना रहे। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा भारत की जनता के कल्याण और उत्थान के लिये जारी सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा व बिना भ्रष्टाचार के सीधे पात्र लोगों को मिल रहा है।
राशन विक्रेता हीरा सिंह नेगी व रानी नेगी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित राशन का वितरण पात्र कार्ड धारको को किया जा रहा है तथा अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी कार्ड धारक राशन से वंचित ना हो। इस अवसर पर योगेश, दीपक, रवि चैधरी आदि सहित कार्ड धारक उपस्थित रहे।