ग्रामीणों ने विधायक से की तटबंध बनवाए जाने की मांग
- सहारनपुर में क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।
सहारनपुर। चिलकाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी को पत्र सौंपकर मस्करा व गांगरो नदी के पानी से होने वाली फसलों की बर्बादी की रोकथाम के लिए नदी के दोनों ओर तटबंध बनवाए जाने की मांग की है।
चिलकाना क्षेत्र के सुलतानपुर, नथमलपुर, पांजबांगर, धौलाहेड़ी, रावणपुर, बादरा आदि गांवों के ग्रामीणों ने नकुड़ विधायक मुकेश चौधरीको सौंपे मांगपत्र में बताया कि नदी के पानी से विगत 6 वर्षों से उनके गांवों की किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं जिस कारण क्षेत्र के किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं तथा किसानों के सामने आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस साल भी किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं।
किसानों द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को भी इस समस्या के विषय में कई बार अवगत कराया जा चुके है। इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस गम्भीर मामले के समाधान के लिए रावणपुर पुल से धौलाहेड़ी पुल तक नदी के दोनों ओर तटबंध का निर्माण कराए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा के चिलकाना मंडल अध्यक्ष रामनाथ धीमान, विनोद सैनी प्रधान, संगीता प्रधान, राजकुमार सैनी, राकेश प्रधान आदि शामिल रहे।